Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम पंचायत सकरा के सरपंच नारायण सिंह के आतिथ्य में क्रिकेट टुर्नामेंट का ओपनिंग फीता काट कर किया गया

शहडोल  । 21 जनवरी 2025  




ग्राम पंचायत सकरा जिला शहडोल में क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन जन सहयोग के द्वारा किया गया है। क्रिकेट खेल का ओपनिंग ग्राम पंचायत सकरा के सरपंच नारायण सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। आज का खेल ग्राम खन्नाद और ग्राम केशवाही के बीच खेला जायेगा, सरपंच नारायण सिंह और आमंत्रित वरिष्ठ अतिथियों के द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय लिया गया और सिक्का उछाल कर खेल का शुभारंभ किया गया। सरपंच द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों को खेल, खेल भावना से खेलें जाने की अपील की गई हैं ।

Post a Comment

0 Comments