Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कलश यात्रा के साथ पयासी भवन में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

अनूपपुर ।


तहसील अनूपपुर के ग्राम दैखल पयासी भवन में 30 जून से श्रीमद्भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई है कथा व्यास विकास मिश्रा जी शास्त्री के सानिध्य में कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जहां  सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं श्रद्धालु शामिल रहे। कथा श्रवण कर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा एवं गीता मिश्रा द्वारा पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्रा एवं आकांक्षा मिश्रा को प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति पर बरहों कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी रखे हैं यह कार्यक्रम आज 30 जून रविवार से कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ व गणेश आवाहन, वेदी पूजन, भागवत कथा महात्म  व अन्य कार्यक्रम भी शुनिश्चत किए गए हैं।

1 जुलाई सोमवार को शुकागमन, परीक्षित जन्म वर्णन। 2 जुलाई मंगलवार को कपिलोख्यान, सतीचरित्र, ध्रुव, भरत चरित्र, समुद्र मंथन एवं 3 जुलाई बुधवार को बामन चरित्र, सूर्यवंश, रघुवंश वर्णन, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

4 जुलाई गुरुवार को बाललीला, माखन चोर लीला, गोवर्धन पूजा, रुकमणी विवाह तथा 5 जुलाई दिन शुक्रवार सुदामा चरित्र। 6 जुलाई शनिवार को सुखदेव मुनि की कथा, भागवत के संपूर्ण कया, परीक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री 7 जुलाई रविवार को हवन पूर्णाहुत्ति, भण्डारा दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक। पयासी ट्रेडर्स के ओनर महेंद्र मिश्रा देवेंद्र मिश्रा सत्येंद्र मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं से आकर श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण करने आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं से आग्रह किए हैं।

Post a Comment

0 Comments