जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली मैं सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान है जहां राशन लेने गए हितग्राहियों को बिना राशन दिए ही यह कह कर लौटा दिया गया कि पिछले माह आपने राशन नहीं उठाया था इसलिए इस माह का राशन नहीं मिल पाएगा। ग्रामीण परेशान होकर वहां से मायुस होकर लौट आए इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन सहित खाद्य विभाग में किए जाने की बात कही गई। बताया गया कि पात्रता पर्ची होने के बावजूद भी राशन नहीं दिया गया बताया गया यहां पदस्थ सेल्समैन कभी कभार ही राशन दुकान का संचालन करते हैं मनमाने तरीके से अगर मन है तो ही राशन वितरण करते हैं वही अधिकारियों का डर है भी नहीं रहता ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सेल्समैन दुर्व्यवहार करते हुए अगर एक माह का राशन नहीं उठाए हैं तो दूसरे माह उन्हें राशन नहीं दिया जाता। जबकि शासन के निर्देश अनुसार उन्हें नियमित दुकान संचालन करना चाहिए। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी एव कलेक्टर से कार्यवाही की मांग किए हैं।
0 Comments