Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आज से दो दिवसीय गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह 22 मई बरात

अनूपपुर। 


गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह द्वितीय वर्ष का आयोजन मप्र और छग सीमावर्ती ग्राम खुटाटोला के बड़ादेव शक्तिपीठ ठाना अनूपपुर में गोंडवाना गुरूदेव परम श्रद्धेय दुर्गेभगत जगत सिदार जी एवं करूणामयी माता दुर्गे दुलेश्वरी दाई के आशीर्वाद एवं सानिध्य में गौडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 22 मई बुधवार को आयोजित है। विवाह कार्यक्रम में उजियारी पक्ष 14, चिकट, बारात प्रस्थान, टीकावन, बंदावन एवं 23 मई गुरुवार को चुलमाटी, तेल, मायन होगा।

गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति नें बताया कि गोंडी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी व्यक्ति से परिवार और परिवार से समाज का निर्माण होता है, और हर समाज की अपनी रीति-नीति परम्परा और संस्कृति ही समाज की पहचान होती है। धर्म पिता तुल्य, भाषा माता तुल्य के साथ संस्कृति और कला गोंड समाज की विशेष पहचान है, इसी गोंडी धर्म संस्कृति को अक्षुण्य बनायें रखने तथा भय और भ्रम को मिटाने एवं नेंग जोंग रूढ़ी प्रथा परम्परा को संरक्षित करने गोंडवाना समाज ने गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह द्वितीय वर्ष का आयोजन मप्र और छग सीमावर्ती ग्राम खुटाटोला में आयोजित किया गया हैं। उक्त कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तन मन से सहयोग करने हेतु आमंत्रित किया  है ।

Post a Comment

0 Comments