अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत कठना नदी से ट्रैक्टर के माध्यम रेत का अवैध परिवहन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के शहडोल में जिले मे दिल दहला देने वाली वारदात विगत दिनो सामने थी जिसमे रेत माफिया ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल डाला, जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। इनदिनो अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कठना नदी के आसपास कई ऐसे ट्रैक्टर मालिक है जो रेत माफिया बनकर दिनदहाड़े हौसले बुलंद कर ट्रैक्टर से रेत चोरी कर अवैध परिवहन करते हैं।जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कठना नदी से दबंगई के साथ ट्रैक्टर के माध्यम से रेत चोरी कर अवैध परिवहन ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन कर बेचा जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि बम्हनी, छिल्पा, धनपुरी, मझौली धनगंवा सहित आधे दर्जन के आस पास गांवों में 24 घंटे रेत चोरी करके ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन होता है जिसे मध्य प्रदेश सरकार राजस्व का नुकसान लगातार हो रहा है।गौरतलब है की जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही करें।
0 Comments