Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जानलेवा बरैया झुंड के काटने से चार घायल एक की हालत गंभीर मनोज चंद्रा एवं विजय तिवारी ने कदमटोला से तीनों घायलों को फुनगा अस्पताल में भर्ती कराया

 







जानलेवा बरैया झुंड के काटने से चार घायल एक की हालत गंभीर

मनोज चंद्रा एवं विजय तिवारी ने कदमटोला से तीनों घायलों को फुनगा अस्पताल में भर्ती कराया






श्रीराम केवट अनूपपुर ।  जिले के अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमटोला में सुबह लगभग 9:00 बजे बरैया के झुंड ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया व्यक्ति ईश्वरदीन चौधरी ग्राम फुनगा से कदमटोला अपने काम से गया हुआ था वहां पर अचानक बड़े साइज की  बरैया का झुंड उसे व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया अपने जान बचाकर भागते हुए कदमटोला के मनोज चंद्रा के घर के बाथरूम में बचने के लिए घुस गया उसके बाद भी उसे व्यक्ति को झुंड ने नहीं छोड़ा चिल्लाते हुए वह व्यक्ति तालाब की तरफ भागा और तालाब में डूब कर अपना जान बचाया  तब तक उसकी हालत चलने लायक नहीं रह गया था इस समय बरैया के झुंड मनोज चंद्रा के घर के आस-पास एक बुजुर्ग महिला के ऊपर भी हमला कर दिया और अन्य दो व्यक्तियों पर टूट पड़े सभी लोगों ने अपना जान किसी तरह बारिया के झुंड से बचा पाए जिसमें चार लोगों को घायल कर दिया वहीं ग्राम फुनगा के ईश्वरदीन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया । 





मनोज चंद्रा एवं विजय तिवारी ने दिखाया मानवता

घायलों को देखकर मनोज चंद्रा विजय तिवारी को फोन किया विजय तिवारी अपना निजी वाहन लाकर सभी घायलों को 10 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराकर उपचार शुरू कर दिया ऐसे ही मानवता हमारे देश को जरूरत है ।


Post a Comment

0 Comments