ग्राम पंचायत बम्हनी के युवा सरपंच ने होने वाले शिकायतों को बताया निराधार
ग्राम के विकास के लिए सदैव रहता हूं तत्पर - युवा सरपंच - दीपक कोल
अनूपपुर। जिले के अनूपपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्हनी के उपसरपंच वा कुछ पंचों के द्वारा संभागायुक्त शहडोल में 5 बिंदुओं का ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है इसी कड़ी में युवा सरपंच के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिन लोगों के द्वारा शिकायत किया गया है संपूर्ण शिकायत निराधार है शिकायत कर्ताओं को शायद यह नहीं पता कि मैं अपने निजी भूमि पर ट्यूबेल किस प्रकार से करवाया उनको बताना चाहूंगा कि कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला अनूपपुर में नलकूप योजना के तहत अपने पट्टे की जमीन के माध्यम से आवेदन किया था जिसके तहत इस योजना के माध्यम से वर्ष 2022 - 23 राज्य पोषित योजना अंतर्गत नलकूप खनन का लाभ मिला जिले में पांचवे नंबर पर मेरा नाम था खसरा नंबर 682 पंजीयन क्रमांक 23 के तहत अपने कृषि भूमि को संचित बनाने के लिए योजना का लाभ मिला और ट्यूबेल का बोर हुआ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि शासकीय ट्यूबेल मैं अपने निजी भूमि पर करवाया जो एकदम गलत और निराधार है।
ग्राम के विकास के लिए सदैव रहता हूं तत्पर - ग्राम पंचायत बम्हनी के युवा सरपंच दीपक कोल ने कहा कि जब से सरपंच बना हूं तब से ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमेशा तत्पर्य हूं मैं आदिवासी समाज से आता हूं तथा कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं तथा दुष्प्रचार कर रहे हैं और ग्राम पंचायत के विकास में रोड़ा बनकर यहां वहां शिकायतें करते फिरते हैं वे लोग यह नहीं चाहते हैं कि ग्राम पंचायत विकास करे तथा यहां निवासरत लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले।
0 Comments