Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

धुरवासिन सरपंच पति चेतन सिंह भ्रष्टाचार की खबरों को लेकर बौखलाहट में पत्रकार पर किया हमला

 अनूपपुर ।


 दिनांक16.6.2023दिन शुक्रवार को दैनिक वीर दृष्टि समाचार पत्र के संवाददाता निवासी लतार अपने निजि कार्य से ग्राम पंचायत धुरवासिन गए हुए थे वहीं पर धुरवासिन ग्राम पंचायत के सरपंच पति चेतन सिंह से मुलाकात आमने सामने हुई, मुझे देखते ही सरपंच पति चेतन सिंह के द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी लेकर दौड़ाया गया।वहीं मैंने अपनी जान बचाने के लिए वहाँ से भागकर थाना भालूमाड़ा मे आपबीती सुनाई व सरपंच पति के कृत्य के लिए शिकायत पत्र लिखकर थाना में दिया।

भ्रष्टाचार से संबंधित खबरों पर भ्रष्टाचारियों मे बौखलाहट

दैनिक वीर दृष्टि संवाददाता अमित तिवारी के द्वारा समाज मेअच्छाई व बुराई को लेकर हमेशा अपने समाचार पत्र में जगह देने का प्रयास करते रहते हैं।उसी तारतम्य मे ग्राम पंचायत धुरवासिन के पंच के द्वारा लिखित शिकायत जनपद पंचायत सी ई ओ के कार्यालय में सरपंच पति चेतन सिंह के द्वारा पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप व ग्रामीणों से अभद्रता एवं भ्रष्टाचार को लेकर किया गया था।जिसका प्रकाशन हमारे द्वारा वीर दृष्टि समाचार पत्र में किया गया था, गौरतलब है कि इन्हीं सब कारणों को लेकर चेतन सिंह के द्वारा मुझ प्राणघातक हमला का प्रयास किया गया।आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबी हुई ग्राम पंचायत धुरवासिन जिसके मशीहा हैं लठ्ठबाज चेतन सिंह चेक डैम सी सी सड़क पुलिया मुक्तिधाम सोख पिट जैसे जनहितैषी कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर होनी चाहिए।शासकीय योजनाओं में घोटाला कर होली दीवाली मनाई जा रही है जिसमें ग्रामीण कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से अपील किए हैं कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments