Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से चोलना पड़ोर मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मिली स्वीकृति

 अनूपपुर



विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से अनूपपुर जिले अंतर्गत चोलना पड़ोर मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मिली स्वीकृति के साथ ही किलोमीटर 5/2 में सोन नदी पर पहुंच मार्ग की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 192 वी बैठक में अनुमोदित कर प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई।जिससे अब उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ ही किलोमीटर 5/2 में सोन नदी पर पहुंच मार्ग का निर्माण संभव हो पाएगा।इसके लिए 14 करोड़ 96 लाख 44 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।    

         ज्ञातव्य हो कि काफी समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी जिस पर विकास के लिए कृत संकल्पित विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह निरंतर प्रयासरत थे जिसका परिणाम है कि उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई।जिससे अब पुल निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।ग्रामीण अंचल के लोगों ने अपने विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह को उक्त पुल निर्माण एवं पहुंच मार्ग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनकी बदौलत ग्रामीण अंचल के लोगों को आने-जाने की सुविधा आने वाले वर्षों में मिलने लग जाएगी।

Post a Comment

0 Comments