भालूमाड़ा ।
सुरेश शर्मा
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना बीमारी से बचाव के लिए आम जनों को टीकाकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं वही सरकार के दिशा निर्देश पर सितंबर माह के अंत तक सभी लोगों का प्रथम चरण का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया है जिस संबंध में अनूपपुर कलेक्टर द्वारा समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में पसान नगर पालिका क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अब पसान नगरपालिका के सीएम को सहित नगर पालिका के कर्मचारी बीएलओ उन लोगों के घर घर जा रहे हैं जो लोग अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं।
दिनांक 10 सितंबर को नगरपालिका के सी एम ओ आर एस हलवाई बीएलओ एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा वार्ड क्रमांक 11, 12 ,13, एवं 18 में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें टीकाकरण कराने की समझाइश दी गई साथ ही नगर के समस्त बीएलओ को अपने-अपने वार्डों में लोगों के घर घर जाकर टीकाकरण की सूची तैयार करने एवं जो लोग टीकाकरण नहीं करा रहे उन कारणों का भी जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही साथ पतन सीएमओ ने लोगों की समस्याओं को भी सुनते हुए यह जानने का प्रयास किया कि आखिर वे लोग टीका क्यों नहीं लगवा रहे हैं लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा टीकाकरण केंद्र तक आने और जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी कराई गई जिसके परिणाम स्वरूप 10 तारीख को भालूमाडा एसईसीएल हाई स्कूल में हो रहे टीकाकरण में लगभग 212 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें प्रथम चरण के लिए 163 एवं द्वितीय चरण के लिए 49 लोगों का टीकाकरण किया गया।
शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अब नगर पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें नगर में निवासरत लोगों के साथ-साथ नगर के समस्त दुकानों का भी निरीक्षण किया जाएगा जिसमें दुकानदार एवं दुकान में रहने वाले कर्मचारियों का टीकाकरण होना आवश्यक है नगर पालिका के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र या दस्तावेज के लिए अभ्यर्थी को टीकाकरण का प्रमाणीकरण देना भी अनिवार्य होगा नगर के फुटपाथ में दुकान लगाने वाले फल सब्जी वालों के लिए भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है
टीकाकरण के प्रचार प्रसार के लिए एक बात का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि जिन लोगों को प्रथम चरण का टीकाकरण हो चुका है उन्हें आवश्यक रूप से द्वितीय चरण का टीकाकरण कराया जाए क्योंकि क्षेत्र में काफी लोगों को प्रथम चरण का टीका तो लग चुका है लेकिन वह लोग अभी तक दूसरे चरण का टीकाकरण नहीं कराए हैं।
0 Comments