Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिन दहाड़े हुई सूने घर में हुई चोरी, सोना चांदी सहित नगदी ले उड़े चोर

 अनूपपुर-8 अगस्त 2021




फुनगा चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग से लगे ग्राम पाली में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी अनुसार वैजनाथ प्रजापति के सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और सोने चांदी के जेवरात के साथ-साथ नगदी ले उड़े, बताया गया कि बैजनाथ अपने खेत में गए हुए थे और उनकी पत्नी घर का ताला बंद कर  दूसरे घर में चली गई थी जहां उसके साथ ससुर रहते हैं चोरों ने मौका पाकर सुने घर में धावा बोल दिया और सोने चांदी सहित नगदी अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दी गई। बैजनाथ प्रजापति द्वारा बताया गया कि आभूषणों में चार सोने के लॉकेट, चांदी के गहने, नन्हे बच्चों के सोने के लॉकेट, व 20 हजार नकदी को उनके द्वारा अलमारी मैं सुरक्षित रूप से रखा गया था जिसे चोर लेकर चंपत हो गए ।  मौके पर पुलिस को जानकारी दी गई है।

सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी को मौके पर भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे - एच एस शुक्ला थाना प्रभारी भालूमाड़ा

Post a Comment

0 Comments