सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा- 7अगस्त 2021
7 अगस्त को पसान नगर पालिका क्षेत्र के सोसाइटी दुकानों मेंअन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 11 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवराजदत्त त्रिवेदी समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सहित नोडल अधिकारी व हितग्राही उपस्थित रहे वहीं जमुना शासकीय दुकान में नोडल अधिकारी समाज सेवी उपस्थित हुए तथा भालूमाडॉ के वार्ड क्रमांक 16 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लैंपस पसान में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह नोडल अधिकारी सतीश सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जहां पर गरीबों को अन्न वितरण का कार्यक्रम किया गया।
वार्ड क्रमांक 16 लैंपस पसान मुख्यालय मेंअन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य तरीके से किया गया जहां पर साज सज्जा के साथ रंगोली बनाई गई थी वही हितग्राहियों के उपस्थिति में एलईडी टीवी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का सीधा संबोधन सुना गया साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रसारण किया गया जिसको सभी लोगों ने देखा और सुना।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष समाजसेवी राम अवध सिंह ने कहा कि यह आयोजन देश के करोड़ों गरीबों के सम्मान से जुड़ा है जिनके लिए देश के प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है की गरीब परिवार के लोग गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जी सके यह योजना करोड़ों देशवासियों के जीवन में आशा की किरण लेकर आई है कोरोना महामारी ने सामान्य जीवन को प्रभावित किया है जिसमें गरीब मजदूर स्वरोजगार मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं इस आपदा की घड़ी में केंद्र तथा राज्य सरकार ने भोजन हर व्यक्ति की पहली जरूरत है को ध्यान में रखते हुए निशुल्क राशन वितरण का कार्य प्रारंभ किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन का वितरण का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिले इसलिए सरकार ने इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
7 अगस्त को पूरे जिले भर में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रशासन द्वारा समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे साथ ही साथ जिले के आला अधिकारियों ने भी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए दुकानों का निरीक्षण किए एवं वहां की जानकारी लिए पसान के वार्ड क्रमांक 11 स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में दोपहर अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी तहसीलदार दीपक तिवारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने दुकानदार के साथ-साथ हितग्राहियों को प्रदान किए जा रहे राशन के संबंध में जानकारी लिए।
अन्न उत्सव कार्यक्रम के लिए पसान नगर पालिका सीएमओ आर एस हलवाई एवं नगरपालिका के अधिकारियों ने भी उचित मूल्य की दुकानों में जाकर निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को उचित मात्रा में सम्मान तरीके से उन्हें राशन प्राप्त हो इस बात का ध्यान रखते हुए निरीक्षण किए।
0 Comments