Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों से लिए आशीर्वाद

 अनूपपुर-13 अगस्त 2021




विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शहडोल एवं अधिवक्ता रोशन पुरी द्वारा अपने जन्मदिवस को यादगार जन्म दिवस के रूप में मनाते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला परिवहन  कार्यालय मे अपने जूनियर्स ग्रुप के  अधिवक्ताओ के साथ जिला परिवहन अधिकारी के साथ मे वृक्षारोपण किया गया, और साथ ही हनुमान मंदिर मे जाकर के हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और अपने जूनियर्स अधिवक्ताओं  के  साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे सभी मरीजो को व उनके परिजनो को फ़ल वितरण किया गया ,और वृद्धाश्रम मे जाकर  उनका पूजा अर्चना व सभी के सुख दुःख का हाल चाल लिया गया और उनकॊ भी फ़ल व मीठा वितरण कराया गया, और संघ कार्यालय में फ़लदार पौधा लगाया गया इस दौरान अधिवक्ता दुर्गेश पांडे , कविता मिश्रा , मीना राठोर ,  शोभा पटेल , जानकी राठोर ,  जगदीश राठोर , बबलू राठोर ,  जिला परिवहन अधिकारी श्री चिकवा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनुपपुर के जिला प्रचारक  वीरेंद्र  ,विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री  पंकज मिश्रा जी,वरगाँव  कल्याण केंद्र  संचालक  झाम सिंह , मानसिंह परस्ते, अधीक्षक वरगाँव  दिलीप शर्मा  , धर्मजागरण  संयोजक विद्यानंद शुकला ,धीरेंद्र दुबेदी , मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments