प्रसूति वार्ड में 6 बेड, पंखे, टेबल ,कुर्सी सहित बिस्तर की दी सहायता
दुर्गा शुक्ला
अनूपपुर 19 अगस्त 2021
बिजुरी नगर के अग्रवाल परिवार के द्वारा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी के प्रसूति वार्ड में जरूरत की वस्तुएं प्रदान करते हुए महिलाओं के इलाज के लिए सर्व सुविधा युक्त 6 बिस्तरों का वार्ड नगर वासियों के लिए प्रदान किया गया ।
नगर के समाजसेवी अजीत अग्रवाल व उनके परिवार के द्वारा अपनी माता श्रीमती गुलाब बाई के हाथों 6 बिस्तर वाले प्रसूति वार्ड का लोकार्पण कराया गया । इस वार्ड के लिए अग्रवाल परिवार के द्वारा 6 पलंग,बिस्तर, पंखे,लाईट ,टेबल कुर्सी, पर्दे चिकित्सालय प्रबंधन को प्रधान किए गए हैं । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित तहसीलदार मनीष शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एल दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज सिंह के द्वारा अग्रवाल परिवार द्वारा समाज हित में किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान अग्रवाल परिवार के अशोक अग्रवाल मनोज अग्रवाल विनोद अग्रवाल अजीत अग्रवाल सहित नगर के समाज सेवी उपस्थित रहे ।
0 Comments