दुर्गा शुक्ला
बिजुरी । 24 अगस्त 2021
कोरोना संक्रमण को रोकने एवं इससे बचाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित महा वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर सुरक्षा कवच लगवाने की अपील बिजुरी नगर वासियों से की गई है । जिससे कि बिजुरी नगर कोरोना के प्रकोप से दूर रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस कि तीसरी लहर के आने से पूर्व स्वयं को सुरक्षात्मक दृष्टी से तैयार रखने के लिए और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वयं व दूसरों कि सुरक्षा को देखते हुए आगामी 25 एवं 26 अगस्त को शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा-अभियान कार्यक्रम इसी आशय से प्रारम्भ किया गया है। ताकि जो लोग अभी तक वैक्सीन नही लगवाये हैं। वह वैक्सीन लगवा लें, एवं जिन्होने पहली डोज वैक्सीन कि लगवा ली है, और दूसरी डोज समय पूर्ण होने पश्चात भी नही लगवा पाये हैं। वह लोग भी वैक्सीन लगवा लें। नगर पालिका परिषद बिजुरी में नगर पालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी ने वैक्सीन महा-अभियान कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सभी शासकीय शिक्षक,आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं एवं नगरपालिका कर्मियों व मोबाईल टीम को कल से प्रारम्भ होने वाले वैक्सीनेशन महा-अभियान के लिऐ बैठक कर जरूरी जानकारी एवं शासकीय दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी एवं रामकृष्ण विवेकानंद विद्यालय कपिलधारा में वैक्सीनेशन महा-अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लोग वैक्सीन लगवाऐं। ऐसी अपील नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर के समस्त लोगों किये हैं।


0 Comments