Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

छुलकारी, कोलमी सोन नदी संगम से हो रहा है रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार बेखबर

 अनूपपुर-14 अप्रैल 2021

  दीपकुमार केवट


अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत छुलकारी सोन नदी संगम से रेत माफिया द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है| रेत के अवैध कारोबारियों ने पंचायत के मुक्तिधाम जाने वाला रास्ता को भी खोद कर गड्ढा बना दिए इस वजह से ग्रामीणों की शांति धाम जाने वाली सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है जिससे स्थानीय को दाह संस्कार के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है किंतु इस मामले को लेकर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं इसी वजह से रेत माफिया का हौसला बुलंद होना लाजमी है| इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत भी अनदेखी करते दिखा क्योंकि अभी तक इस मामला की शिकायत ना पुलिस में की और ना ही संबंधित विभाग को खनिज विभाग भी मामले को लेकर सक्रिय नहीं है यही कारण से यह जगह से अवैध रेत खदान बंद एवं रुकने का नाम नहीं ले रहा है अधिकारियों के ढुलमुल रवैया से यह अंदाजा लगाया जा सकता है यह की रेत कारोबारियों का विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर दिन के उजाले में भी बिना टीवी के रेत की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है।


15 सौ की एंट्री दर निर्धारित:

 बिना स्वीकृत रेत खदान में से अधिकारियों की सांठगांठ से 15 सो रुपए का एंट्री भी निर्धारित किया गया है जहां प्रत्येक ट्रैक्टर की आगमन पर 15 सो रुपए की रायल्टी के नाम से अवैध वसूली की जा रही है दिन रात सैकड़ों मेटाडोर ट्रैक्टर तथा अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रेत का परिवहन कराया जा रहा है।


जिम्मेदार कर रहे अनदेखी:

 यहां से रेत लोडिंग कर धनगंवा, फुनगा पाली देखल पयारी पसला विजोड़ी मंटोलिया रक्शा तथा आस पास के गांवों में रेता परिवहन किया जा रहा है अनूपपुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न जगह वही फुनगा चौकी क्षेत्र के कई स्थानों में यहां से रेत का अवैध परिवहन कर पहुंचाया जा रहा है। ऐसा नहीं की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है जानते हुए भी पुलिस इस पूरे मामले में आंख बंद कर ली है क्योंकि धरपकड़ की कार्यवाही हो ही नहीं रही है कोलमी पंचायत की गांव छुलकारी के सोन नदी संगम मुक्तिधाम के पास से अवैध तरीके से रेत माफिया द्वारा रेत निकासी की खबर लगातार लगते रहे परंतु जिम्मेदारों ने कुंभकरण की निद्रा में विलीन हैं खबर की पुष्टि होने पर भी पर खनिज विभाग राजस्व तथा पुलिस सुस्त रवैया अपनाई हुई है कभी कभार छोटेेे-मोटे दबंगों को पकड़कर कार्रवाई के नाम से केवल खानापूर्ति किए जातेे हैं|

    छुलकारी कोलमी मुक्तिधाम सोन नदी संगम के पास रेत खदान की स्वीकृति नहींं हुई है यहां से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है इस संदर्भ में जानकारी मिली है जल्द ही अमले के साथ काार्रवाई की जाएगी- राहुल शांडिल निरीक्षक खनिज विभाग अनूपपुर

Post a Comment

0 Comments