भालूमाड़ा-14 अप्रैल 2021
सुरेश शर्मा
नगर के मुख्य बाजार पुरानी नगर पालिका रोड में स्थित सुनील किराना स्टोर के गोदाम में रात के समय आग लगने से गोदाम में रखा किराने का सामान जलकर खाक हो गया वह तो गनीमत थी कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आस पड़ोस की दुकाने भी जलकर राख हो जाती।
किराना गोदाम में आग कब और कैसे लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है सुबह लगभग 4:45 बजे लाइन दफाई निवासी अरबाज रोज की तरह तीन नंबर दफाई बड़ी मस्जिद में नमाज के लिए जा रहा था गुजरते समय उसने देखा की गोदाम के रोशनदान से आग की लपटें निकल रही हैं उसने तुरंत बगल के गुप्ता होटल में आवाज लगाई होटल में रिक्की गुप्ता सो रहा था उसे जगाया और बताया इसके पश्चात रिक्की गुप्ता ने समझदारी से काम करते हुए तत्काल नगर पालिका में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के लिए के लिए फोन किया और उसके बाद सुनील किराना व आसपास के लोगों को फोन से जानकारी दी और लगभग आधे घंटे बाद नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और देखते ही देखते आस- पड़ोस के दुकानदार भी वहां पहुंच गए आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड का पूरा पानी खत्म हो गया लेकिन आज की लपटें कम नहीं हो पाई थी तत्काल कोतमा फायर ब्रिगेड को खबर दी गई और नगरपालिका पसान में दूसरी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन समस्या यह आ रही थी कि गोदाम का सिर्फ एक ही दरवाजा था और उसके अंदर जाना बहुत ही मुश्किल था और आग ऊपर के कमरे में भी लगी थी कोतमा फायर ब्रिगेड कर्मचारी एवं पसान नगर पालिका के कर्मचारी सीढ़ी के द्वारा ऊपर चढ़कर रोशनदान से पानी की बौछार दी गई और नीचे लगातार पानी से आग रोकने का काम किया गया लगभग 1 घंटे बाद आग में काबू पाया गया। इस काम में जहां कोतमा फायर ब्रिगेड एवं पसान नगरपालिका के फायर ब्रिगेड कर्मचारी एवं पसान नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा
बताया गया है कि किराना गोदाम में तेल दाल चना मटर आटा बड़ी मात्रा में अगरबत्ती सहित किराना सामग्री रखा हुआ था जिसमें आग लगने के कारण तेल के टीने ब्लास्ट होकर तेल में आग से लपटें उठने लगी थी और ऊपर के रोशनदान से आग की लपटों के कारण ही ऊपर की दूसरी मंजिल में रखे सामान में भी आग लगी जहां काफी नुकसान हुआ।
जिस गोदाम में आग लगी थी उसके बगल में पेंट डिस्टेंपर की दुकान है और गनीमत थी कि वहां तक आप नहीं पहुंची वहीं दूसरी ओर गुप्ता होटल है वह भी सुरक्षित रहा यदि थोड़ी और देर होती तो शायद यह आग बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था। आग इतनी तेज थी कि बगल की दुकान की दीवारों तक में क्रैक आ गया है वही गोदाम में भी आग के कारण जगह-जगह दरारें नजर आ रही हैं
किराना व्यवसाई सुनील गुप्ता ने बताया कि लगभग सात-आठ लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना की जानकारी थाना भालूमाडॉ में दी गई है।
किराना गोदाम में आग कैसे लगी यह किसी के समझ में नहीं आ रहा लोग अपने अपने तरह से बातें कर रहे हैं कोई कह रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है तो कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को नकार भी रहे हैं पर इतना तो है कि आग नीचे के कमरे से लगी है वही दुकानदार का कहना है कि जाते समय पूरी लाइट और स्विच को रोज की तरह बंद करके गए थे।
0 Comments