सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-27 अप्रैल 2021
नगर के वार्ड क्रमांक 13 संतोषी सफाई के पीछे केवई नदी के पास पिछले 4 दिनों से एक भालू के होने की खबर से लोग डरे हुए हैं।
वार्ड के लोगों ने बताया कि एक भालू नदी के आसपास शाम के समय देखा गया है वही रात में भी यह भालू 7--8 बजे के लगभग बस्ती की ओर नजर आया है जिससे लोगों में डर बना हुआ है।
शंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी के मौसम में अक्सर पानी की तलाश में भालू नदी के आसपास नजर आते हैं वही नदी में सब्जी लगाने वाले किसानों ने भी भालू को देखा है और यह भोजन की तलाश में कभी-कभी बस्ती की ओर भी चले आते हैं पिछले वर्ष भी दो तीन भालुओ के आने की बात सामने आई थी जो कुछ दिन बाद वापस चले गए थे और इस बार पुनः एक भालू के होने की खबर से लोग डरे हुए हैं वहीं इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई है जिस पर वन विभाग द्वारा लोगों से शाम के समय एवं सुबह के समय नदी के किनारे आसपास ना जाने की सलाह देते हुए भालू होने की जानकारी तत्काल देने को कहा गया है साथ ही साथ विभाग द्वारा शाम के समय उक्त स्थान पर निरीक्षण करने की बात भी कही गई है लेकिन वार्ड के लोगों से यह अपील है कि ऐसी स्थिति में जंगल या नदी की ओर ना जाए तो बेहतर है।
0 Comments