सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-27 अप्रैल 2021
भालूमाडा से कोतमा मार्ग पर पेट्रोल टंकी से थोड़ी दूर एक छोटी सी पुलिया है जहां पर पानी के बहाव के कारण पूरी रोड कट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होने की संभावना है।
बताया गया कि भालूमाडॉ से कोतमा आने जाने का मुख्य मार्ग है जहां से प्रतिदिन आम लोगों के साथ-साथ एसईसीएल प्रबंधन के कोयले के ट्रक नियमित रूप से इसी रोड से आना-जाना करते हैं जिससे रोड की हालत आए दिन खराब रहती है हालांकि स्थानीय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर रिपेयरिंग का कार्य भी किया जाता है लेकिन वर्तमान समय पर लोगों ने बताया कि पेट्रोल टंकी के आगे एक छोटी सी पुलिया है जहां पर बारिश के समय पानी के बहाव के कारण पूरी रोड कट गई है और यह गड्ढा नुमा रोड दुर्घटना का कारण बन सकता है इस छोटी सी पुलिया के एक तरफ पूरी रोड खराब है और दूसरी ओर खाई हैं अक्सर लोग गड्ढों से बचने के लिए दूसरी ओर से आना-जाना करते हैं और ऐसी स्थिति में कभी भी दुर्घटना घट सकती है खासकर रात के समय कुछ नजर नहीं आता है और जब बड़े-बड़े कोयले से लोड ट्रक गुजरते हैं तो सामने से आने वाले चालकों को कुछ भी नजर नहीं आता और यदि भूलवश उन्होंने रोड के किनारे से निकलने का प्रयास किया तो वह सीधे फुल में समा जाएंगे ।
इस संबंध में कोतमा नगर पालिका एवं एसईसीएल जमुना कोतमा से लोगों की अपील है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस पुलिया का सुधार कराया जाए।
हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कोतमा नगर पालिका द्वारा कोतमा टैक्सी स्टैंड से लेकर पेट्रोल पंप के आगे तक की रोड के लिए टेंडर किया जा चुका है साथ ही साथ भालूमाडॉ से कोतमा मार्ग गोविंदा मोड़ तक भी एसईसीएल द्वारा टेंडर का कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ ही समय में रोड का कार्य भी चालू हो जाएगा जो निश्चित रूप से लोगों के लिए अच्छी बात है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए उक्त पुलिया का सुधार कार्य कराया जाना अति आवश्यक है।।।
0 Comments