अनूपपुर-24 मार्च 2021
कोरोना के बढ़ते फैलाव के बाद एक बार फिर से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक करने की पहल शुरू हुई ,मेरा सुरक्षा मेरी मास्क अभियान के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र मणि मिश्रा द्वारा कार्यालय में अन्य सहयोगी अधिकारियों के साथ मेरा सुरक्षा मेरी मास्क का महत्व पंचायत सचिव जनपद पंचायत के पीसीओ रोजगार सहायक उप यंत्रियो सहित अन्य कर्मचारियों को बताएं व हमेशा इनका पालन करने शपथ दिलाई गई ।
सभी को मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अपने कार्य निष्पादन किए जाने की अपील की गई तथा अन्य लोगों को भी कोरोनावायरस महामारी से बचाओ के लिए जागरूक करने शपथ दिलाई गई।
0 Comments