Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अमलाई में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 अप्रैल से

  दीपक सिंह

अमलाई-24 मार्च 2021



कोलाचल नगरी अमलाई में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथावाचक पूज्य रश्मि मिश्रा  श्री धाम वृंदावन के द्वारा कराया जा रहा है ,आयोजक समिति के अध्यक्ष  अमरजीत सिंह  द्वारा  बताया गया कि 1 अप्रैल से  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अमलाई स्टेशन के समीप स्थित अतिरेक भवन में कराया जा रहा है भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा 1 अप्रैल को ,प्रथम स्कंध अवतार नारद प्रसंग 3 अप्रैल को, राम जन्म कृष्ण जन्मोत्सव 5 अप्रैल को ,महाराज मथुरा गमन रुक्मणी विवाह 7 अप्रैल को तथा   हवन एवं विशाल भंडारा 9 अप्रैल दिन शुक्रवार को कराया जाएगाl श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सर्व  जीव हितार्थ इस धार्मिक अनुष्ठान  मैं तन मन धन से सहयोग करने हेतु अपने परिवार सहित पधार कर मानव जीवन को  सार्थक बनाएं समय दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, कमेटी द्वारा महिला पुरुष की अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाई गई है हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित कमेटी भागवत में कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments