अनूपपुर-15 मार्च 2021
अनूपपुर जिले के बिजुरी की रहने वाली सुप्रिया तिवारी की विगत दिनों अहमदाबाद से भोपाल आते रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके लिए कोयलांचल क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी नागरिक महिला युवतियां नौजवानों ने जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर सुप्रिया को न्याय दो के नारे के साथ रैली निकालते हुए कैंडल मार्च का प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया और सीबीआई जांच की मांग की गई उक्त कार्यक्रम कोयलांचल क्षेत्र के अमलाई देवरा संजय नगर बरगवां विवेक नगर चचाई और अनूपपुर के लोग शामिल रहे उक्त कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दल के साथ देवरा ग्राम के निवासी अमेरिका में इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी के फैन क्लब के सैकड़ों नौजवान शामिल हुए जिन्होंने अमलाई बापू चौक से बाइक रैली हाथों में तख्तियां और और नारों के साथ विवेक नगर चचाई होते हुए इंदिरा तिराहा में जाकर एकत्रित हुए और वहां पर संयुक्त रुप से एक रैली सुप्रिया को न्याय देकर नारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय गया जहां पर शाम होने से भाजपा कार्यालय के पास से महिला और बच्चों ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए हाथों में कैंडल लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और सरकार की तरफ से अपर कलेक्टर ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि इस पर जांच चल रही है और एक ज्ञापन प्रधानमंत्री जी को भिजवा कर आप की मांग पूरी की जाएगी ।
मीडिया से बात करते हुए अजय यादव राम नारायण अरविंद साहनी ज्योति शर्मा वसीम खान के साथ बच्चियों जिसमें साक्षी यादव आदित्य रावत अंशु साहनी ने मांग किया इसकी जांच की जाए उक्त कैंडल मार्च में सभी राजनैतिक दल के साथ पत्रकार बंधु व्यापारी युवा नौजवान महिलाएं भी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से अजय यादव अरविंद साहनी विजय तिवारी नीरज गुप्ता मीना तंवर ज्योति शर्मा आशा टावरी रीना यादव राजीव रावत आदित्य रावत राम नारायण जी जयप्रकाश अग्रवाल करतार सिंह श्रीमती गीता सिंह धर्मेंद्र सोनी वसीम खान संजय सोनी राजकुमार मिश्रा प्रदीप रावत विवेक रावत आरिफ यदु राज वीरेंद्र सिंह जीवन यादव अब्दुल विजय यादव विकास तिवारी Anshuman घनश्याम तंवर सुनीता साहनी मनोज दहिया नीरज नामदेव प्रथा रावत सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पेंद्र तिवारी फैंस क्लब के साथ समस्त राजनैतिक दल पत्रकार बंधु की भूमिका सराहनीय रही जिसने विशेषकर अजय यादव अरविंद साहनी नीरज गुप्ता विजय तिवारी विकास तिवारी की भूमिका प्रशंसनीय रही
0 Comments