वार्ड नम्बर 14 और 10 के बीच हुआ पहला मुकाबला ,वार्ड नम्बर 14 ने दर्ज की जीत
दूसरा मैच वार्ड नम्बर 13 और वार्ड क्रमांक 7 के बीच हुआ जिसमें वार्ड नम्बर 13 ने जीत दर्ज की
भालूमाड़ा-11 फरवरी 2021
सुरेश शर्मा
कोतमा। नगर पालिका के द्वारा स्वर्गीय राजेश सोनी के स्मृति में नगरपालिका प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है । 11 फरवरी को एवं सीनियर टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया ।मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका अरूण सोनी फरीद ने अदा की । दूसरा क्वार्टर फाइनल जूनियर के बीच - दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के बीच खेला गया । वार्ड क्रमांक 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 92 रन बनाए । वार्ड क्रमांक 11 के खिलाड़ी संजय ने 21 बॉल पर 3 चौके व7 छक्के की मदद से 62 रन बनाए । वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक 10 ने 45 रन ही बना पाया और वार्ड क्रमांक 11 ने मैच को जीत लिया । दूसरे मैच में वार्ड क्रमांक 7 एवं तेरह के बीच खेला गया वार्ड क्रमांक सात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर पर 45 रन बनाए और वार्ड क्रमांक 13 ने 3 ओवरों में ही मैप पर विजय प्राप्त कर ली वाड 13 के खिलाड़ी अनुज ने 12 बॉल में 27 रन बनाए ।
सीनियर का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वाड 14 एंव 10 के बीच खेला गया । वार्ड क्रमांक 14 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 200 रन बनाए वार्ड क्रमांक 14 के खिलाड़ी निशांत 4 चौके व एक छक्के की मदद से 51 बॉल में 162 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक 10 की टीम ने 3 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई और वार्ड क्रमांक 14 की टीम ने 78 रनों से मैच जीत लिया मैन आफ द मैच का पुरस्कार वार्ड क्रमांक 14 के खिलाड़ी निशांत को प्रदान किया गया ।दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वार्ड क्रमांक सात एवं 13 के बीच खेला गया । वार्ड क्रमांक 13 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए अमित सिंह ने 27 बॉल में चार चौके एवं सात छक्कों की मदद से 72 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक सात की टीम ने 103 रन ही बना पाई और आल आउट हो गई । इस तरह से वाड 13 ने 64 रनो से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल मे प्रवेश किया । वार्ड क्रमांक 13 के खिलाड़ी चीनू ने तीन ओवर मे 6 विकेट लेकर टीम को विजयी दिलाई ।
मैच का आनंद लेने के लिए मंच में नपा अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा जिला यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा विजय तोमर अशोक त्रिपाठी सहायक अभियंता यस के यादव मंच पर उपस्थित रहे।
0 Comments