Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अमरजीत सिंह को बनाया गया इंटक सोहागपुर क्षेत्रीय समिति का महामंत्री

 अनूपपुर-10 फरवरी 2021

दीपक सिंह



जिला मुख्यालय अनूपपुर से लगभग  15 किलोमीटर दूरी पर स्थित  अमलाई  कॉलरी नवीन नगर में निवास करने वाले व दामिनी माइंस मैं सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत अमरजीत सिंह को इंटक  सोहागपुर क्षेत्रीय समिति का महामंत्री बनाया  गया है, उनके इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है, जिसमें  पवन कुमार , सुनील , नीरज चतुर्वेदी, श्री साईं टेंट के संचालक देवी सिंह ,ओम प्रकाश डोडानी ,नितिन सिंह राणा, मनु सिंह गहरवार , दीपक सिंह, अखिलेश सिंह, निजामुद्दीन अली, मुकेश मिश्रा, कैलाश  लालवानी, संतोष टंडन, सचिन पुरी ,संदीप पुरी, शालू, रोहित, अनिल तिवारी, संदीप सिंह , निशांत सिंह ,  शिवम पांडे  उपस्थित रहेl

Post a Comment

0 Comments