अमलाई-26 फरवरी 2021
दीपक सिंह
कोयलांचल नगर के अमलाई कॉलरी स्टेडियम में 18 फरवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को सुपर 8 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कराया गयाl फाइनल मैच पटना कला और युवा 11 अमलाई के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पटना कला ने पहले बल्लेबाजी की जिस बदौलत 8 ओवरों में 112 रन बनाएं ,दूसरी पारी में बैटिंग करने उत्तरी युवा 11 अमलाई की बल्लेबाजी सही नहीं रही जिस बदौलत पटना कला ने 32 रनों से फाइनल मैच जीत लिया l मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संदीप पुरी और विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पवन कुमार चीनी, श्री साईं टेंट के संचालक देवी सिंह ,पंकज मेडिकल के संचालक अखिलेश सिंह ,अजय दहिया, अजय यादव ,कैलाश गोटिया, वामन राव बरगढ़, जिला क्रीडा अधिकारी शेख खलील कुरेशी रहे , सभी अतिथि ग्राउंड में जाकर सभी खिलाड़ियों से रूबरू हुए और फिर सभी को खेल भावना से खेलने का आशीर्वाद दियाl और कहा कि क्रिकेट अच्छा गेम है इसे अच्छी अच्छी तरह से खेलना चाहिए क्योंकि इस गेम से अच्छे -अच्छे प्लेयर इस अमलाई से बाहर भी जा चुके हैं ,जो बाहर कार्यरत हैं ,और साथ ही मैं आयोजक समिति को भी धन्यवाद देता हूं कि इसी प्रकार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा होता रहे lआयोजक समिति की तरफ से विनय यादव ,रवि दुबे ,रवि पांडे ,सोनू ,मोंटी, भीम ,अतुल केवट, संजय बर्मन, सुनील पाल उपस्थित रहेl
0 Comments