भालूमाड़ा-30 जनवरी 2021
सुरेश शर्मा
नगर में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए पहला मैच होशंगाबाद एवं बबीना क्लब यूपी के बीच हुआ जिसमें होशंगाबाद ने 01 से अपना मैच जीत कर क्वालीफाई किए वही दूसरा दूसरा मैच रेलवे झांसी एवं सिंगरौली के बीच खेला गया इस शानदार मैच में दर्शकों को खेल का रोमांच देखने को मिला खेल के प्रारंभ में सिंगरौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूट में पहला गोल कर अपना खाता खोला वही झांसी की टीम एक गोल से पीछे होने पर अपनी खेल की रणनीति में आक्रामकता लाते हुए शानदार टीमवर्क से खेलना प्रारंभ किया और कुछ ही क्षणों बाद झांसी ने भी एक गोल कर बराबरी कर ली और इसके बाद झांसी ने दूसरा गोल किया वही कर्नल शूटआउट से झांसी के खिलाड़ियों ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर करते हुए तीसरा गोल किया मध्यांतर तक झांसी 3 गोल, सिंगरौली एक गोल के स्कोर पर रही।
मध्यांतर के बाद सिंगरौली के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम का दूसरा गोल और फिर एक पेनल्टी शूट में मौका पाते हुए तीसरा गोल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस समय तक खेल अपने पूरे रोमांच पर था दर्शकों की भारी भीड़ के उपस्थिति में हर तरफ से कोई झांसी का सपोर्ट करता था तो कोई सिंगरौली का लेकिन खेल समाप्त होने तक सिंगरौली तीन गोल वही झांसी ने चार गोल करते हुए इस मैच को अपने नाम किया ।
आज के मैच में झांसी के खिलाड़ी नंबर 17 गौरव परिहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया आज के इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में कोतमा के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल अमरकंटक नगर परिषद के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी जमुना कोतमा क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन सहित अनेक अतिथि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
0 Comments