फुनगा- 27 जनवरी 2021
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
ग्राम पंचायत मझगवां में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जन महा समर्पण की झांकी निकाला गया
भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, सीता ,लक्ष्मण, हनुमान। भगवान की झांकी निकाली गयी, ग्राम मझगवां से मंटोलिया होते हुए धनपुरी तक निकाला गया।
कार्यक्रम को स्वयं सेवक परमपूजनीय योगेश्वर प्रसाद मिश्रा , कृष्णा प्रसाद यादव, रामखेलवान परोसा, अवधेश पटेल, रामदयाल यादव, अखिलेश्वर मिश्रा, अजय साहू, नीलेश पटेल इस कार्यक्रम को सत्ता बनाने में ये सब अपना सहयोग प्रदान किए।
0 Comments