दीपक सिंह
✍️✍️✍️
अनूपपुर/10 जनवरी 2021
जिला मुख्यालय अनूपपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत धीरौल में 10 जनवरी दिन रविवार को शहीद बसंत सिंह बघेल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलवंत सिंह बघेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सिंह बघेल, वेदक पटेल उपसरपंच, आबिद खान, नवीन पांडे, विजय सिंह के रूप में उपस्थित रहे और सभी ने पूजा अर्चना की और फिर ग्राउंड पर जाकर सभी खिलाड़ियों से मिलकर सब को खेल भावना खेलने का आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल से ही आदमी आगे बढ़ता है जिसे हर किसी व्यक्ति को खेल भावना का परिचय देना चाहिए, और जिसमें 10 तारीख को पहला मैच खेला गया जिसमें अमलाई बापू चौक और देवहरा के बीच मैच खेला गया जिसमें बापू चौक अमलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 131 रन बनाएं और देहवरा को जीतने के लिए 132 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया ,तो वहीं दूसरी पारी में देवहरा ने 15 ओवर में 1 11रन बनाएं जिसमें बाबू चौक अमलाई ने 20 रन से जीत हासिल कर ली हर किसी को खेल खेलना चाहिए- मुख्य अतिथि के रूप में रहे बलवंत सिंह ने कहा कि खेल भावना से सभी को खेल खेलना चाहिए कभी किसी को मायूस नहीं होना चाहिए खेल से ही इंसान आगे बढ़ता है हर इंसान को इसलिए खेल खेलना चाहिए क्योंकि मैं भी बचपन में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता थाl. हर सभी व्यक्तियों में खेल भावना होनी चाहिए- आबिद खान ने कहा कि छोटा हो या बड़ा हर किसी को खेल भावना से ही खेल खेलना चाहिए क्योंकि मैं भी छोटे में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता था और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटा करता था इसलिए खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिएl मैच में इनकी रही भूमिका राजकुमार पटेल,राजू पटेल, बाबा खान ,आशीष यादव ,विनोद पटेल, राजकुमार जयसवाल ,फूलचंद जयसवाल ,किशन प्रजापति ,उदित जयसवाल, वाजिद खान, सिकंदर वारसी उपस्थित रहेl
0 Comments