Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एन.पी.एल. के आठवे दिन सेमीफाईनल मैच जीतकर वार्ड क्रमांक 7(अ) व 04 ने फाईनल में बनायी जगह

कल वार्ड क्रमांक 7(अ) और वार्ड क्रमांक 04 के बीच होगा महामुकाबला

अनूपपुर / बिजुरी- 27 जनवरी 2021

दुर्गा शुक्ला



नगरपालिका प्रीमियर लीग बिजुरी के आठवे दिन बुधवार को हुऐ दो सेमीफाईनल मैचों के आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा  की उपस्थिती में मैच का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 7(अ) और 15 के बीच खेले गऐ। पहले सेमीफाईनल मुकाबले में वार्ड क्रमांक 7(अ) ने टाॅस जीतते हुऐ पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 102 रन बनाऐ। जिस पर जवाबी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे वार्ड क्रमांक 15 कि टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 76 रन ही बना पाऐ नतीजतन वार्ड क्रमांक 7(अ) ने यह मैच 26 रनों से जीतकर फाईनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले पारी के इस मैच में वार्ड क्रमांक 7(अ) के पवन कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुऐ 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाऐ। जिसके लिऐ इन्हे मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

वहीं क्रिकेट आयोजन के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में वार्ड क्रमांक 04 की टीम तथा वार्ड क्रमांक 12 के बीच मैच खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लिहाजा वार्ड क्रमांक 04 ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 12 ओवर में 04 विकेट खोकर 119 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे वार्ड क्रमांक 12 की टीम ने 10.3 ओवर में महज 93 रन बनाकर आल आऊट हो गयी। परिणामतः वार्ड क्रमांक 04 ने दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला 27 रनों से जीतकर फाईनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया है।

दूसरे मैच के मैन आफ़ द मैच साझा रूप से वार्ड क्रमांक 04 के अमित मण्डल एवं बब्लू को चुना गया है। एक तरफ अमित मण्डल ने जहां 34 गेंदों में शानदार 52 रन बनाऐ वहीं बब्लू ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। दोनो पारी के सेमीफाईनल मुकाबले में भाजपा महिला नेत्री मनीषा-पुरूषोत्तम सिंह द्वारा खिलाडि़यों को मैन आफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments