Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वार्ड नं 4 को हराकर वार्ड नं 7 ए ने जीता एन पी एल बिजुरी का फाइनल मुकाबला

युवा नेता तेजभान सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ फाइनल मैच का मुकाबला

बिजुरी /28 जनवरी 2021

दुर्गा शुक्ला



नगरपालिका प्रीमियर लीग बिजुरी का फाइनल मुकाबला गुरुवार को वार्ड क्रमांक 4 तथा वार्ड क्रमांक 7 ए के बीच  खेला गया जिसमें  वार्ड क्रमांक 7 ए की  टीम ने  बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता पर जीत हासिल की ।

 पहले पारी की बैटिंग की शुरुवात वार्ड नं 7 ए ने की वहीं बॉलिंग की कमान वार्ड नं 4 ने सम्भाली।  


 15 ओव्हर के इस मैच में वार्ड नं 7 ए ने  5 विकेट के नुक्शासन में 140 रन बनाकर सेकेंड पारी की टीम वार्ड नं 4 को 15  ओव्हर में 141 रन का लक्ष्य दिया गया। 12 ओव्हर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकशान पर 102 रन बनाने पर वार्ड नं 4 का प्रदर्शन रोमांचक मुकाबले में पहुंच गया। वार्ड नं 4 के कैप्टन कमलेश यादव ने तीन ओव्हर में चौका छक्का लगाकर अपनी शानदार पारी का प्रदर्शन दिखलाए।  वार्ड नं 4 की टीम को 133 रन पर आल आउट हो गई। और वार्ड नं 7 ए की टीम ने मैच पर 8 रन से जीत हासिल की।  


 

यह रहे उपस्थित

आज 28 जनवरी को एन पी एल प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि तेजभान सिंह,व विशिष्ठ अतिथि,एस डी एम ऋषि सिंघई,कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका बिजुरी के अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह उपाध्यक्ष सतीस शर्मा, पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,राकेश शुक्ला, सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

 

बाइक व 71000 रुपए का मिला पुरस्कार

बाइक ईनाम स्वरूप 71000 रूपये कि राशि व ट्राफी के साथ जहां इन्हे सम्मानित किया गया। वहीं इस मैच के मैन आफ द सीरीज अमित मण्डल को चुना गया। और ईनाम स्वरूप मोटर सायकल प्रदान किया गया।नगरपालिका परिसद बिजुरी द्वारा पहली बार आयोजित इस तरह के भव्य खेल आयोजन ने क्षेत्र सहित जिलेभर में सुर्खियां पायी है। जिस तरह का खेल आयोजित किया गया था नगरपालिका बिजुरी द्वारा। इस आयोजन को यकीनन लम्बे समय तक भुलाया नही जा सकता। बिजुरी के खेल इतिहास में यह क्रिकेट टूनामेंट मैच ने अमिट छाप छोडा़ है।

Post a Comment

0 Comments