Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए टेक्टर को भालूमाडा पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

 भालूमाड़ा- 18 दिसम्बर 2020

     सुरेश शर्मा

      ✍️✍️✍️



थाना क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी, सोन नदी ,गुडॉरू नदी व आसपास के नालो से अवैध रेत खनन परिवहन की खबरें आती रही हैं जहां भालूमाडॉ पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही भी किए हैं लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध रेत खनन परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ऐसा लग रहा है जैसे अवैध रेत खनन परिवहन करने वालों को कानून का कोई डर भय नहीं है जिससे यह बात भी सामने आती है कि कहीं ना कहीं अवैध रूप से रेत का कारोबार करने वालों के साथ सफेदपोश नेताओं का संरक्षण है तभी तो जैसे ही पुलिस अवैध रेत खनन परिवहन करने वाले वाहनों की धरपकड़ करती है वैसे ही बड़े-बड़े नेताओं सफेदपोशो के फोन आने चालू हो जाते है।

     14 दिसंबर को भालू माडा पुलिस ने दो ट्रैक्टरों पर अवैध रेत खनन परिवहन की कार्यवाही की थी और 17 दिसंबर को एक और ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है।

        पुलिस द्वारा बताया गया कि 17 दिसंबर को रात्रि के समय अवैध रेत खनन परिवहन के रोकथाम के लिए प्रतिदिन गस्त किया जा रहा है इसी दौरान रात 10:45 पर घाघी नदी घाट मनटोलिया के पास एक ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था जिस पर पूछताछ करने पर उसके पास किसी भी प्रकार के कागजात नहीं थे जिसे पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है ट्रैक्टर मालिक दीप नारायण यादव निवासी चटहा टोला बताया गया जबकि चालक रोहित केवट उम्र 21 वर्ष निवासी चटहा टोला वाहन में कोई नंबर प्लेट नहीं था वाहन महिंद्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रैक्टर बताया गया जिस पर धारा 379 ,109, 34 ,4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। रात्रि गश्त के दौरान टीम में एसआई विवेक द्विवेदी आरक्षक विवेक त्रिपाठी विश्वजीत करमजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments