Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्री रौतेल की आभार प्रदर्शन यात्रा स्थगित

 भाजपा की विजय के बाद 12 नवम्बर से प्रस्तावित थी यात्रा

अनूपपुर / 11नवम्बर 2020



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल के पैर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनूपपुर यात्रा के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। श्री बिसाहूलाल सिंह की विजय पक्की करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा विधानसभा प्रभारी श्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा सौंपे विशेष कार्य के निर्वहन के लिये वे लगातार छ: दिन टूटा पैर लिये गांव - गांव बूथ स्तर पर सघन संपर्क करते रहे। 2 नवम्बर को असहनीय दर्द के बाद एक्स रे में फ्रैक्चर की पुष्टि होने के बाद कच्चा प्लास्टर चढाया गया था।

  आज 11 नवम्बर को डा आर पी श्रीवास्तव एवं डा के बी प्रजापति द्वारा पैर का पुन: परीक्षण कर पक्का प्लास्टर चढा दिया है।‌ श्री रौतेल को 21 दिन पूर्ण विश्राम का सख्त सुझाव / हिदायत दी गयी है। जिसके चलते उनकी अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में आभार प्रदर्शन यात्रा निरस्त कर दी गयी है। इसके साथ ही उनके अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं।

Post a Comment

0 Comments