भारत सरकार का एक ही सपना
कुपोषण रहित देश हो अपना
आकाश गुप्ता।
फुनगा -29 अक्टूबर 2020
कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 14/2 में पोषण मटका कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं गांव जन सहयोग से एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जन सहयोग के द्वारा आंगनबाड़ी में बाल भोज का आयोजन किया गया। प्रयास किया जा रहा है कि इससे नौनिहालों को कुपोषण से राहत दिलाए जा सकता है और उन्हें पोषित किया जा सकता है इस उद्देश्य बाल भोज में नौनिहालों को पोषण युक्त भोजन खिलाया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी श्रीमती नलिनी आठिया ने बताया कि आंगनबाडी में संधारित मटका में गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से खाद्य पदार्थो का दान कर रहे है। प्राप्त होने वाले खाद्य पदार्थो को आंगनबाडी के कुपोषित बच्चों में खाद्य सामग्री तैयार कर वितरित करने का कार्य किया जा रहा है।सुपरवाइजर निशा किरण सिंह के द्वारा बाल भोज कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की माताओं से पोषण पर चर्चा व सेहत विषय पर विस्तृत रूप से समझाइश दी गई।
इन्होंने किया जन सहयोग
श्रीमती अलका जायसवाल ,श्रीमती अपर्णा मिश्रा ,श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती कुसुम लता कुशवाहा ,श्रीमती निशा गुप्ता ,श्रीमती रजनी भावुक ,श्रीमती ज्योति रजक, श्रीमती पूजा तिवारी ,श्रीमती मुन्नी बाई मिश्रा ,श्रीमती सुशीला चतुर्वेदी ,शालिनी मिश्रा इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिंह संतोषी मिश्रा, सहायिका राधा कुशवाहा मौजूद रहे।
0 Comments