दो दुकानों में हुई चोरी, कालरी में खड़ी बाइक भी ले उड़े चोर
बिजुरी।
दुर्गा शुक्ला
बिजुरी थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े से चोरों का आतंक बना हुआ है प्रतिदिन सुने दुकानों के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए की क्षति पहुंचा रहे हैं इसके बाद भी बिजुरी पुलिस के द्वारा इस मामले पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नियमित रूप से पुलिस गस्त ना होने के कारण चोरों का आतंक नगर में बढ़ता ही जा रहा है।
2 किराना दुकान से सामान व नगदी चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 मोहरी में 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि चोरों ने सड़क किनारे स्थित संतोष सिंह उईके के किराना दुकान के छत पर लगी सीट को तोड़कर दुकान में घुसते हुए लगभग 35 हजार की किराना सामग्री तथा 10 हजार नगद चोरी कर ले गए इसी तरह 28 अक्टूबर को ग्राम कुदरी मैं सड़क किनारे स्थित ओम प्रकाश शर्मा के किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 30 हजार की किराना सामग्री व नगद चोरी कर ले गए।
कॉलरी में खड़ी बाइक चोरी
28 अक्टूबर को बहेरा बांध कॉलरी परिसर में खड़ी बाइक भी चोर चुरा ले गए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 1 मोहरी निवासी रामखेलावन तिवारी सुबह ड्यूटी पर गए हुए थे जहां उन्होंने अपने वाहन क्रमांक एमपी 65 एम 1978 खड़ी कर चले गए थे 1 घंटे बाद जब वह वाहन के पास पहुंचे तो वहां वाहन नहीं था जिसकी शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है।
0 Comments