अनूपपुर में 20 कोरोना संक्रमण की पुष्टि
➥ संक्रमितों में 10 पुरूष, 7 महिलाएँ, 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल
➥ जैतहरी में 7, राजेंद्रग्राम में 4, अनूपपुर, चचाई एवं कोतमा में 2-2, बनगवाँ, बिजुरी एवं बेनीबारी में 1-1 संक्रमित मिले
➥ 12 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज
➥ अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीज़ों की संख्या 1317, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 177
अनूपपुर/ अक्टूबर 10, 2020
रिपोर्ट श्रीराम केवट अनूपपुर
8878567813
उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से ज़िले में 1317 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 177 है। शनिवार को 12 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 1130 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा ज़िले के 10 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 18308 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
0 Comments