विश्वनाथ सिंह को अनूपपुर उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी होने पर समर्थको एवं कार्यकर्ताओं मे मिठाई बांटे पटाखे फोड़े
रिपोर्ट श्रीराम केवट अनूपपुर
8878567813
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अनूपपुर में अपना उम्मीदवार प्रत्याशी, विश्वनाथ सिंह , पर मुहर लगाया है
जिले भर में विश्वास सिंह के चहेते मिठाई, बाॅट रहें हैं एक दूसरे कार्यकर्ताओ को
एक नज़र फुनगा में भी भारी हर्षोल्लास देखने को मिला खुशी मनाई गई जिसमें ब्लॉक फूनगा के समस्त पदाधिकारी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ( मुन्ना सिंह ) , युवा नेता मंडलम अध्यक्ष एड. महिधर मिश्रा , सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा , रितेंद्र सिंह एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष , संजय गोटिया ब्लॉक अध्यक्ष फुनगा, प्रदीप पटेल मंडलम अध्यक्ष मझगमा, प्यारे लाल केवट सेक्टर अध्यक्ष दैखल , संदीप कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष फुनागा यूथ कांग्रेस, इसहाज मंसूरी युवक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, आशीष सिंह , देवांशु मोगरे , फिरदोस मंसूरी, राजबहोर साहू, मनोज पनिका,सहंसा आलम,पंकज पटेल,प्रीतम पटेल,अमित गुप्ता,बंटू,संदीप साहू,जितेंद्र चतुर्वेदी, वंश धारी सिंह, विनय सिंह, हुसैन मंसूरी, आदि मौजूद रहे।
0 Comments