फुनगा में मंत्री बिसाहू लाल सिंह जी का प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर
8878567813 , 7772088792
फुनगा /अनूपपुर - मंत्री बनने के बाद उमरिया शहडोल एवं अनूपपुर के कार्यक्रम समाप्त कर गृह निवास परासी आते समय फुनगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बैंड बाजा, पटाखा के साथ भव्य स्वागत |
मंत्री जी आए और गाड़ी रोके कार्यकर्ताओं ने फूल माला लेकर स्वागत करने लगे और कार्यकर्ताओं ने मोबाइल कैमरा के द्वारा फोटो लेने लगे और कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री बिसाहूलाल जिंदाबाद मंत्री बिसाहूलाल जिंदाबाद शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद की नारा लगाते हुए स्वागत किये |
स्वागत कार्यक्रम में भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी , मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल , भाजपा वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल , , चन्द्रप्रकाश अग्रवाल (पप्पू भईया) अमोल सिंह सरपंच रक्शा , नरेंद्र सिंह सरपंच फुनगा, अजय गुप्ता ओम प्रकाश अग्रवाल ,सुरेंद्र मिश्रा, एवं सैकड़ों की भीड़ में कार्यकर्ताओं ने एवं जनता ने सभी ने मंत्री साहू लाल सिंह का स्वागत किया साथ ही शासकीय कर्मचारी भी कार्यक्रम का आनंद लिए |
0 Comments