वाह रे मोबाइल ने मार डाला हाय रे मोबाइल ने मार डाला
रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर
88 78 5678 13
बड़ी दुखद घटना नादानी में गया जान गरीब परिवार कहां से देता मोबाइल महंगा वाला यह घटना अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील ग्राम पंचायत लांघा टोला पटना ग्राम चिरई पानी टोला का है जहां आज दिनांक 11 7 2020 को दिन दोपहर 1:00 बजे लगभग एक लड़के ने अपने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया जिससे परिजन को पता लगने पर आग को बुझाया गया लेकिन लड़के बुरी तरह से झुलस गया था कुछ देर बाद पुलिस हंड्रेड डायल बुलाया गया उसे पुष्पराजगढ़ अस्पताल ले जाते समय हंड्रेड डायल में ही उसकी मौत हो गई मृतक का नाम लक्ष्मण कुमार 16 वर्ष पिता भंवर लाल पनिका बताया जाता है कि मृतक अपने घर में दो भाई दो बहन थे मृतक लक्ष्मण सबसे छोटा लड़का था इसकी मौत से पूरे गांव में दुखी लहर है |
दर्दनाक मौत - मोबाइल के ज़िद ने लिया जान
रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर
88 78 5678 13
बड़ी दुखद घटना नादानी में गया जान गरीब परिवार कहां से देता मोबाइल महंगा वाला यह घटना अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील ग्राम पंचायत लांघा टोला पटना ग्राम चिरई पानी टोला का है जहां आज दिनांक 11 7 2020 को दिन दोपहर 1:00 बजे लगभग एक लड़के ने अपने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया जिससे परिजन को पता लगने पर आग को बुझाया गया लेकिन लड़के बुरी तरह से झुलस गया था कुछ देर बाद पुलिस हंड्रेड डायल बुलाया गया उसे पुष्पराजगढ़ अस्पताल ले जाते समय हंड्रेड डायल में ही उसकी मौत हो गई मृतक का नाम लक्ष्मण कुमार 16 वर्ष पिता भंवर लाल पनिका बताया जाता है कि मृतक अपने घर में दो भाई दो बहन थे मृतक लक्ष्मण सबसे छोटा लड़का था इसकी मौत से पूरे गांव में दुखी लहर है |
0 Comments