Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरस्त वन अधिकार पत्रों पर किया जा रहा पुनर्विचार

अनूपपुर-1जुलाई 2020


निरस्त वनाधिकार दावों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वनाधिकार दावों को निरस्त करने से पूर्व एक बार पुनः विचार करें। निरस्त करने पर कारण स्पष्ट होना एवं भौतिक सत्यापन अवश्य होना चाहिए जिस के परिपालन में
जनपद अनुपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल मैं  गरीब आदिवासी एवं हरिजन समुदाय के लोगों का दावा अमान्य किया गया था जिस पर कलेक्टर के निर्देशन में राजस्व विभाग के तहसीलदार दीपक तिवारी की मौजूदगी में वन विभाग के रेंजर रविशंकर त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की मौजूदगी में लोगों के दावों पर पुनर्विचार  करते हुए  मौका  पंचनामा तैयार किया गया  एवं  स्थल  का  मुआयना  किया गया  शेष बचे  स्थलों का मुआयना भी  अगले दिन  संबंधित विभागों द्वारा  किया जाएगा  तहसीलदार  द्वारा कहा गया कि सभी पात्र वन अधिकार दावो पर  पुनर्विचार किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments