Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजा शर्मा राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला मठ मंदिर प्रमुख नियुक्ति किए गए

कोतमा-19 जून 2020

जमुना कोतमा में लगातार धर्म और मठ मंदिर एवं
 समाज के हित में सोचने वाले हिंदू हृदय सम्राट राजा  शर्मा निवासी बदरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेंद्र सिंह परमार  एवं संगठन मंत्री व राष्ट्रीय लक्ष्मी वाहिनी के प्रभारी योगेश जैन की अनुशंसा में अनूपपुर जिले का विकास करते हुए राजा शर्मा  को  राष्ट्रीय हिंदू सेना का जिला मठ मंदिर प्रमुख मनोनीत किया गया।
तथा वह लगातार धर्म के कार्य एवं  रक्षा में लगे हुए हैं व इनका समाज  व धर्म के प्रति अच्छी सोच है लगातार इनकी सक्रियता समाज में दिखती रही है इसको लेकर राष्ट्रीय हिंदू सेना ने इन्हें अनूपपुर जिले का   मठ मंदिर प्रमुख बनाया है
उनकी नियुक्ति से
राष्ट्रीय हिंदू सेना के
जिला अध्यक्ष संजय कृष्ण त्रिपाठी 
 जिला महामंत्री अमित सिंह चौहान जिलासह संयोजक आदित्य पांडे  युवा समाजसेवी पंकज पांडे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा टोनू सिंह लक्ष्मण सिंह विश्वजीत सिंह परिहार अभिजीत शाही सुमित पांडे मन तिवारी ऋषि बाबा राहुल व्यास कुलदीप जयसवाल
 सभी समाज के लोगों ने बधाई प्रेषित की है और कहां है कि इनके  मठ मंदिर प्रमुख बनने से  धर्म का डंका चौतरफा   बजेगा।

Post a Comment

0 Comments