Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनूपपुर - प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा की तरह खड़े है , अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे ,नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह,

 अनूपपुर -  प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा की तरह खड़े है , अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे ,नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह,


रिपोर्ट -  श्रीराम  केवट  अनूपपुर 8878567813





  
   कमलेश पुरी    एसडीएम अनूपपुर





भागीरथी लहरे तहसीलदार अनूपपुर 



दीपक तिवारी नायबतहसीलदार अनूपपुर 


नीलेश सिंह धुर्वे  नायबतहसीलदार  अनूपपुर 


मिथलेश तिवारी  पटवारी फुनगा अनूपपुर 


कोरोनावायरस महामारी संकट के दुखद समय में अनूपपुर जिले के प्रवासी मजदूर जो मध्यप्रदेश राज्य से अन्य राज्य में मजदूरी कर रहे हैं अनूपपुर के मजदूरों को उनके ग्रह ग्राम में पहुंचाने के लिए दिन रात दोपहर शाम  भरी गर्मी में खड़े है कभी पीछे नहीं हुए और हर तरह का सभी जरूरतें भोजन पानी नाश्ता का व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं आने दिए जिनमें बहुत ही व्यवहारिक भाईचारा एवं मजदूरों की पीड़ा को महसूस करते हुए अनूपपुर के सभी मसीहाओ ने अपने सच्चे मन से कर्तव्य निभा रहे हैं जिस पर अनूपपुर के प्रवासी मजदूर एवं उनके परिवार इन सभी महा योद्धाओं, कमलेश पुरी एसडीएम अनूपपुर,  भागीरथी लहरें तहसीलदार  अनूपपुर,  दीपक तिवारी नायब तहसीलदार , नीलेश सिंह नायब तहसीलदार,  और इन सभी के साथ हाथ से हाथ मिला कर साथ देने वाले योद्धा मिथिलेश तिवारी पटवारी  फुनगा,  शैलेंद्र दुबे पटवारी , अजय चंद्रा पटवारी,  सचिन चतुर्वेदी पटवारी,  और सभी योद्धाओं ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अपना सच्चे मन से निष्ठा से कर्तव्य निभाया अनूपपुर जिला एवं प्रवासी  मजदूरों की परिवार हाथ जोड़कर धन्यवाद कर रहा है |


कोरोना महामारी के समय गांव में शहर में जो भी विवाद भूमि विवाद के कारण ग्रामीणों को एवं किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा  उनके लिए भी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरें,  नायब तहसीलदार दीपक तिवारी , नायब तहसीलदार नीलेश सिंह , सभी  अधिकारियो ने अपना न्यायालय एवं कार्यालय का  गंभीर मामले को मौके में जाकर  समझाइस दिया गया और किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया गया |

Post a Comment

0 Comments