Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छिल्पा गॉव से पहली बार नवोदय विद्यालय में अनिकेत हुआ सेलेक्ट

छिल्पा गॉव से पहली बार नवोदय विद्यालय में अनिकेत हुआ सेलेक्ट रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर अनूपपुर - जिले के तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम छिल्पा विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर के कक्षा 5 का विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में पहली बार ग्राम छिल्पा से पहला लड़का है जो नवोदय विद्यालय में सेलेक्ट हुआ है अनिकेत प्रजापति पिता अरुण प्रजापति जोकि नियमित छात्र है नवोदय विद्यालय अमरकंटक में सेलेक्ट होकर अपने पिता श्री अरुण प्रजापति और अपने ग्राम छिल्पा का साथ ही अपने विद्यालय विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर छिल्पा का नाम रोशन किया है इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर शिल्पा के समस्त शिक्षक जिनमें से मुख्य रूप से प्रशांत तिवारी दिलेश्वर साहू विजय प्रसाद शर्मा जी पार्वती तिवारी वर्षा पटेल विवेक शर्मा अभिषेक उर्फ राज शर्मा एवं उसके पिता अरुण प्रजापति का मुख्य रूप से योगदान था |

Post a Comment

0 Comments