हे भगवान - फुनगा चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत
रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर
8878567813
11, 2020
अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार 11 जून की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग क्षेत्रो में पांच लोगो की मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला के टेडगीटोला में निवास करने महिला परमिला महरा पति बाबूराम महरा उम्र 40 वर्ष जो की तेज हवा चलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे आम के पेड़ के नीचे आकर आम बीन रही थी, जिस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम बड़ी मौहरी में जगन्नाथ सिंह के खलिहान में खड़े तीन लोग जिनमें श्यामा बाई पति मोतीलाल उर्फ नत्थू सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष, कृष्णपाल सिंह पिता जगन्नाथ सिंह उम्र 10 वर्ष की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल महिला पुष्पलता देवी पिता राजकुमार पनिका उम्र 21 वर्ष को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना ग्राम बड़ी मौहरी से लगभग 1 किमी दूर बेंचू सिंह गोड़ के खेत में खाद डाल रहे मजदूर धनपत पिता मंधारी पाव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम राजबांध केषवाही जिला शहडोल की भी आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से घटना स्थल ही मौत हो गई। जिसकी सूचना फुनगा पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मजदूरी कर घर लौट रहे पति-पत्नी पर पेड़ से कूद सर्प, पत्नी को काटा, मौत June 11, 2020
फुनगा चैकी क्षेत्र अंतर्गत 11 जून को मजदूरी का काम कर घर वापस आते समय रास्तें में अचानक पेड़ से सांप ने पति पर कूद गया। जहां पति ने सांप को उसके ऊपर कूदते देख झटकार कर सांप को नीचे गिरा दिया, लेकिन नीचे गिरते ही सांप ने उसकी पत्नी को काट लिया, जहां पति ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला में सुबह लगभग 8 बजे गांव में ही निवास करने वाले सुखराम अगरिया एवं उसकी पत्नी ललिता अगरिया दोनो ही मजदूरी का कार्य कर वापस घर आ रहे थे, जहां रास्ते में जहरीले सर्प ने महिला ललिता अगरिया उम्र 40 वर्ष को काट लिया। मृतिका के पति सुखराम अगरिया ने बताया की जब वह अपने घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में पेड़ के ऊपर से अचानक सांप उसके ऊपर कूद पड़ा, जहां पति ने सांप को अपने ऊपर से झटकारा, जिससे सांप नीचे जमीन पर गिरा और बगल में सुखराम अगरिया की पत्नी ललिता अगरिया को काट लिया। जहां उपचार के लिए ले जाते समय ललिता अगरिया की मौत हो गई।
0 Comments