अनूपपुर/ भालूमाड़ा-31 मई 2020
थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरद के छलका का टोला में रहने वाले रामदीन केवट की किराना दुकान में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने आग लगा दी जब रामदीन केवट 29 तारीख की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया तो अचानक उसे खबर मिली कि रात्रि लगभग 8:00 बजे उसकी दुकान में आग लगी हुई है जब वह घर से दौड़कर दुकान पर पहुंचा तो देखा पूरी दुकान जल रही थी उसने आग को बुझाने का प्रयास किया जिसमें उसका हाथ भी जल गया वहीं आसपास के रहने वाले लोगों की मदद से दुकान में लगी आग बुझाई जा सकी रामदीन केवट गरीबी में जीवन यापन करते हुए किसी तरह से एक छोटी सी किराना दुकान ग्राम पंचायत के छलका टोला स्थित हरद स्टेशन मार्ग पर संचालित कर रहा था लेकिन आग लगने के बाद उसका पूरा सामान और दुकान बर्बाद हो गई दुकान में रखी फ्रिज और अन्य उपकरण के अलावा किराना के सभी सामान जलकर खाक हो गया 30 मई 2020 को रामदीन केवट ने इसकी शिकायत थाना भालू माड़ा पुलिस में दर्ज कराई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और रामदीन के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर उसकी दुकान में आग लगाई गई है इस घटना को अंजाम देने वाले लोग आसपास के ही रहने वाले हैं उसने यह आरोप लगाया है।
थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरद के छलका का टोला में रहने वाले रामदीन केवट की किराना दुकान में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने आग लगा दी जब रामदीन केवट 29 तारीख की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया तो अचानक उसे खबर मिली कि रात्रि लगभग 8:00 बजे उसकी दुकान में आग लगी हुई है जब वह घर से दौड़कर दुकान पर पहुंचा तो देखा पूरी दुकान जल रही थी उसने आग को बुझाने का प्रयास किया जिसमें उसका हाथ भी जल गया वहीं आसपास के रहने वाले लोगों की मदद से दुकान में लगी आग बुझाई जा सकी रामदीन केवट गरीबी में जीवन यापन करते हुए किसी तरह से एक छोटी सी किराना दुकान ग्राम पंचायत के छलका टोला स्थित हरद स्टेशन मार्ग पर संचालित कर रहा था लेकिन आग लगने के बाद उसका पूरा सामान और दुकान बर्बाद हो गई दुकान में रखी फ्रिज और अन्य उपकरण के अलावा किराना के सभी सामान जलकर खाक हो गया 30 मई 2020 को रामदीन केवट ने इसकी शिकायत थाना भालू माड़ा पुलिस में दर्ज कराई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और रामदीन के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर उसकी दुकान में आग लगाई गई है इस घटना को अंजाम देने वाले लोग आसपास के ही रहने वाले हैं उसने यह आरोप लगाया है।
0 Comments