Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हायर सेकण्डरी शेष परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के ज़िला परिवर्तन हेतु विद्यार्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

हायर सेकण्डरी शेष परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के ज़िला परिवर्तन हेतु विद्यार्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 


25 मई शाम 4 बजे से 28 मई तक विद्यार्थी केंद्र परिवर्तन हेतु कर सकते हैं आवेदन

रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर  8878567813


ज़िले के भीतर केंद्र परिवर्तन मान्य नहीं
अनूपपुर: मई 24, 2020



          ज़िला शिक्षा अधिकारी डी॰एस॰ राव ने जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक, हायर सेकण्डरी (दृष्टिहीन मूक बधिर) दिव्यांग की शेष परीक्षाएं दिनांक 09 जून से आयोजित की गई हैं। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी अनुसार लॉकडाउन अथवा अन्य कारणों से कतिपय परीक्षार्थी अपने निवास के वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर विस्थापित हुए हैं। ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों, इस उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

            ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षाएं अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं वे दिनांक 25 मई शाम 4.00 बजे से 28 मई 2020 तक ऑनलाईन आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क / पोर्टल/मण्डल के मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था, मण्डल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments