Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

592 प्रवासी श्रमिकों का आज अनूपपुर हुआ आगमन

337 को शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजा गया उनके गृह ज़िले
अनूपपुर: मई 23, 2020

           अनूपपुर में आज छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, जम्मू, काश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, गुजरात एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 592 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। जहां पर सभी की आगमन पर ही नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गयी एवं भोजन जलपान व्यवस्था के उपरांत, समाचार लिखे जाने तक अन्य ज़िलों राज्यों के 337 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह ज़िले राज्य हेतु भेजा गया। आज शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजे जाने वाले श्रमिकों में से 5 डिंडोरी, 11 शहडोल, 115 रीवा, 14 सागर, 6 उमरिया एवं  सतना के 74 श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र के लिए विधिवत रूप से भेजा गया। इसके साथ ही 74 श्रमिक छत्तीसगढ़ हेतु रवाना किए गया। अनूपपुर ज़िले के मूल निवासी 117 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य ज़िलों राज्यों के आगंतुक शेष 138 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह ज़िले भेजे जाने का बंदोबस्त किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments