Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

330 प्रवासी श्रमिकों का आज अनूपपुर हुआ आगमन

330 प्रवासी श्रमिकों का आज अनूपपुर हुआ आगमन


रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर  8878567813




132 को शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजा गया उनके गृह ज़िले

*अनूपपुर के 82 मूल निवासी श्रमिक किए गए क्वॉरंटीन*
अनूपपुर: मई 19, 2020

         अनूपपुर में आज छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, झारखंड, गुजरात एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 330 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। जहां पर सभी की आगमन पर ही नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गयी एवं भोजन जलपान व्यवस्था के उपरांत, समाचार लिखे जाने तक अन्य ज़िलों राज्यों के 132 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह ज़िले डिंडोरी, सीधी तथा छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र एवं उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया। अनूपपुर ज़िले के मूल निवासी 82 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य ज़िलों राज्यों के आगंतुक शेष 116 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह ज़िले भेजे जाने का बंदोबस्त किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments