Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज

भालूमाड़ा-16 मार्च
थाना अंतर्गत ग्राम धुरवासिन में 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है इस संबंध में भालू माडा पुलिस ने बताया कि दिनांक 14 मार्च को धुरवसिन निवासी दिलबहार सिंह गौड़ अपने घर के पीछे लकड़ी काट रहा था वहीं पास में आवास के निर्माण के लिए रखी रेत में उसकी 5 साल की बेटी खेल रही थी शाम लगभग 4:30 बजे पड़ोस का ही 16 वर्षीय लड़का जो दसवीं का छात्र है उसने उसकी बेटी को चॉकलेट देने के बहाने निर्माणाधीन आवास में ले गया जहां उसके साथ गलत कृत्य कर रहा था इसी बीच बालिका की दादी अपने नातिन को खोजते हुए पहुंची जहां आरोपी देखकर भाग गया पीड़िता की दादी अपनी नातिन को लेकर घर आई तब उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत कर रहा था और उसके पेट में दर्द हो रहा है तब परिजनों द्वारा हंड्रेड डायल को फोन कर बुलाया गया और हंड्रेड डायल द्वारा ही थाना भालूमाडॉ को जानकारी देते हुए धुरवासिन  पहुंचकर  बच्ची को लेकर अनूपपुर जिला चिकित्सालय पहुंचे वहीं से फुनगा चौकी प्रभारी एसआई विशाखा उर्वेदी  को जांच के लिए बुलाया गया जहां पहले अनूपपुर में मामले की गंभीरता को देखते हुए शून्य पर मामला दर्ज किया गया और बच्ची का मेडिकल कराया गया मेडिकल जांच के बाद मामला भालूमाडॉ थाने का होने के कारण भालूमाडॉ थाने में अपराध क्रमांक 113/20 धारा 363 366 376 376 एबी ता० ही ० 5म/6 पाक्सो एक्ट नाबालिग आरोपी के खिलाफ कायम किया गया वहीं आरोपी की तलाश जारी है बच्ची का इलाज जिला चिकित्सालय में हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments