भालूमाड़ा-9 जनवरी
गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान हो एक ही परिवार की दो युवतियों ने एक ही कमरे में एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी इस हृदय विदारक घटना से सारे नगर के लोग स्तब्ध हैं।
नगर के वार्ड क्रमांक 10 के दफाई नंबर 3 में सेवानिवृत्त कालरी कर्मी शेर बहादुर सिंह कालरी आवास में अपने बेटे व बहू तथा बेटे के साथ रहते हैं बुधवार की शाम सोनी सिंह पति रुद्र प्रताप सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष तथा सीमा सिंह पिता शेर बहादुर सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष दोनों ने घर में ही लगे लोहे की पाइप में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिसकी जानकारी शाम लगभग 6:30 बजे हुई इसी बीच सोनी सिंह का पति रुद्र प्रताप सिंह जो रोज की तरह काम के लिए कोतमा गया था शाम को 6:15 बजे से 7:00 बजे तक लगातार अपने घर में फोन लगाता रहा लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया शाम को लगभग 7:30 बजे जब वह अपने घर आया तो देखा कि उसके पिता और कुछ लोग घर के बाहर खड़े हैं उसने पूछा क्या हुआ किसी ने कुछ नहीं कहा बोले अंदर चलो अंदर जाकर देखा जहां उसकी पत्नी वह बहन फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसे लगा कि शायद सांस चल रही हो उसने तुरंत फांसी के फंदे को चाकू से काट कर दोनों को नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों की सांसे बंद हो गई थी इसके बाद बालू माडा थाने को सूचना दी गई जहां से पुलिस स्टाफ पाकर घटनास्थल देखें क्योंकि दो दो महिलाओं की मौत का मामला था इस गंभीरता को देखते हुए घर के कमरे को लॉक किया गया और गुरुवार की सुबह कोतमा तहसीलदार एवं अनूपपुर से एफएसएल डॉक्टर आनंद नागपुरी की उपस्थिति में दोनों का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया प्राप्त जानकारी में सीमा सिंह जिसका विवाह 2 वर्ष पूर्व दमोह में हुआ था लेकिन ससुराल पक्ष से अनबन होने के कारण सीमा सिंह अपने पिता व भाई के पास ही रह रही थी बताया जाता है कि घर की माली हालत अच्छी नहीं है सेवानिवृत्त शेर बहादुर को 30-35 सौ रुपए पेंशन मिलती है वही बेटा रुद्र प्रताप कोतमा मे 150 रूपये की मजदूरी करता है जिससे घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है शायद इसी आर्थिक तंगी व गरीबी से पस्त होकर भाभी व ननद ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हालांकि भालूमाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है
गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान हो एक ही परिवार की दो युवतियों ने एक ही कमरे में एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी इस हृदय विदारक घटना से सारे नगर के लोग स्तब्ध हैं।
नगर के वार्ड क्रमांक 10 के दफाई नंबर 3 में सेवानिवृत्त कालरी कर्मी शेर बहादुर सिंह कालरी आवास में अपने बेटे व बहू तथा बेटे के साथ रहते हैं बुधवार की शाम सोनी सिंह पति रुद्र प्रताप सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष तथा सीमा सिंह पिता शेर बहादुर सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष दोनों ने घर में ही लगे लोहे की पाइप में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिसकी जानकारी शाम लगभग 6:30 बजे हुई इसी बीच सोनी सिंह का पति रुद्र प्रताप सिंह जो रोज की तरह काम के लिए कोतमा गया था शाम को 6:15 बजे से 7:00 बजे तक लगातार अपने घर में फोन लगाता रहा लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया शाम को लगभग 7:30 बजे जब वह अपने घर आया तो देखा कि उसके पिता और कुछ लोग घर के बाहर खड़े हैं उसने पूछा क्या हुआ किसी ने कुछ नहीं कहा बोले अंदर चलो अंदर जाकर देखा जहां उसकी पत्नी वह बहन फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसे लगा कि शायद सांस चल रही हो उसने तुरंत फांसी के फंदे को चाकू से काट कर दोनों को नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों की सांसे बंद हो गई थी इसके बाद बालू माडा थाने को सूचना दी गई जहां से पुलिस स्टाफ पाकर घटनास्थल देखें क्योंकि दो दो महिलाओं की मौत का मामला था इस गंभीरता को देखते हुए घर के कमरे को लॉक किया गया और गुरुवार की सुबह कोतमा तहसीलदार एवं अनूपपुर से एफएसएल डॉक्टर आनंद नागपुरी की उपस्थिति में दोनों का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया प्राप्त जानकारी में सीमा सिंह जिसका विवाह 2 वर्ष पूर्व दमोह में हुआ था लेकिन ससुराल पक्ष से अनबन होने के कारण सीमा सिंह अपने पिता व भाई के पास ही रह रही थी बताया जाता है कि घर की माली हालत अच्छी नहीं है सेवानिवृत्त शेर बहादुर को 30-35 सौ रुपए पेंशन मिलती है वही बेटा रुद्र प्रताप कोतमा मे 150 रूपये की मजदूरी करता है जिससे घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है शायद इसी आर्थिक तंगी व गरीबी से पस्त होकर भाभी व ननद ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हालांकि भालूमाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है
0 Comments