Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध रेत परिवहन करते हैं पकड़ाया ट्रैक्टर,बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही


बिजुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेराबांध गांव नदी गर्मी के दिनों में जीवन दायनी शुद्ध जल देने वाली नदियों से अवैध रेत उत्खन्न कर परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रेक्टर टॉली सहित बिजुरी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा गस्ती के दौरान देहात भ्रमण पर मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0970 स्वाराज कंपनी का चालक महेश अगरिया पिता पंचू अगरिया उम्र 24 वर्ष निवासी बहेराबांध थाना बिजुरी द्वारा अपने ट्रैक्टर में अवैध रूप से नदी से निकाल कर परिवहन करते पाए जाने पर पिट पास रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर पेस ना किए जाने पर और ना ही ट्रैक्टर का  कागजात रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ट्रैक्टर मालिक अगसियां बाई पति दलबीर सिंह कि होना बताया जो खनिज अधिनियम के द्वारा 35(1) 5 एवं मोटर ब्हीकल एक्ट की थारा 66/192,130(1)177, 130(3)177,146/196 के  अन्तर्गत कारवाई करते हुए ट्रेक्टर को पकड़ कर थाने में खड़ा करवाया गया और कार्रवाई हेतु न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर को कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किए गए।

Post a Comment

0 Comments